पटना डेस्क: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इन दिनों छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो जाते हैं और उनकी कई वीडियोस भी वायरल हो चुकी है। इस बीच वह अपने अभिनंदन समारोह में जमकर नाराज हो गए और जाकर कुर्सी पर बैठ गए।
शादी में दूल्हे ने मांगा मोटरसाइकिल तो ससुर ने सबके सामने चप्पलों से पीटा! देखिए वायरल वीडियो
दरअसल, पूरा मामला बिहार के दरभंगा जिले का है, जहां जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। तीन दिन पहले जेडीयू ने दरभंगा की मेयर अंजुम आरा को पार्टी में शामिल कराया था। अंजुम आरा के पति डब्बू खान इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे। ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. वहां ऐसा वाकया हुआ कि ललन सिंह औऱ मंत्री संजय झा दोनों को मंच से नीचे उतर जाना पड़ा.
IPL Dream 11: बिहार के नाई ने आईपीएल ड्रीम 11 में पैसा लगाकर जीता एक करोड़ रूपये!
वहीं, जैसे ही ललन सिंह स्टेज पर पहुंचे थे, तभी जेडीयू के सभी कार्यकर्ता एक साथ मंच पर जमा हो गए। जिसके बाद सभी नेता के बीच में ललन सिंह के साथ खड़े होने के लिए होड़ मच गई। कई बार नेताओं कार्यकर्ताओं को समझाया गया कि वह स्टेज से नीचे उतर जाए, नहीं तो फिर टूट जाएगा। लेकिन फिर भी कार्यकर्ता समझने के लिए तैयार नहीं हुए।
शर्मनाक: शादी वाले दिन चचेरे भाई संग भागी दुल्हन, फिर भी दूल्हे ने नहीं उतारा सेहरा
फिर मंच पर अफऱातफरी का आलम से नाराज ललन सिंह नीचे उतर आये. उनके साथ मंत्री संजय झा भी नीचे उतर गये. वे मंच के नीचे लगे कुर्सी पर जा बैठे. ललन सिंह ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं के बीच ही बैठेंगे औऱ नेताओं का भाषण सुनेंगे. इस बीच कुछ नेता नीचे बैठे ललन सिंह के पास आने लगे. ललन सिंह गुस्सा गये-अब तो नीचे बैठ गये हैं, आप यहां भी आ गये।