चरपोखरी( भोजपुर ):- आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर महादलित मोहल्ला से प्राथमिक विद्यालय सेमराव के समीप गंदगी का ढेर एवं गंदे पानी के कारण विद्यालय में बच्चे कम पढ़ने के लिए जा रहे हैं| राज्य सरकार द्वारा एक तरफ लोहिया स्वच्छता मिशन के माध्यम से पंचायतों में सफाई की व्यवस्था के लिए संविदा पर कर्मी की बहाली की जा रही है| कचरा प्रबंधन करने के लिए कार्य किया जा रहा है| विद्यालय के कमरा को बाहर से दिखाने के लिए रंगाई पुताई आनन-फानन में तो किया जा रहा है लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक के लापरवाही एवं मनमानी के कारण विद्यालय कैंपस में गंदगी का अंबार लगा हुआ है | गंदे पानी झील में तब्दील हो चुके हैं |पत्रकार पहुंचे तो प्रधानाध्यापक विद्यालय कैंपस में कुर्सी पर बैठे थे इस संबंध में प्रधानाध्यापक से विद्यालय के गंदगी के बारे में एवं गंदे पानी का झील क्यों लगा हुआ है के बारे में पूछा गया तो ताल मटोल जवाब देकर कनि काट गये|शिक्षकों के बारे में बताया गया कि शिक्षक हाजिरी बना कर चले जा रहे हैं | महादलित मोहल्ले में घटती है घटनाएं तो प्रशासन की खुलती है नीद~ चरपोखरी प्रखंड के जब महादलित मोहल्ले नगरी में गंदगी के कारण महादलित परिवार के0 2 बच्चों की मौत एवं दर्जनों अकरांत हुए थे तो प्रशासन की नींद खुली थी| आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग से लेकर कई विभागों के अधिकारी कैंप करने लगे शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच करने लगे| गंदे पानी की निकासी करने की व्यवस्था की गई| इसी तरह महादलित मोहल्ला सेमराव में गंदगी एवं गंदे पानी का झील में तब्दील होने के बाद भी न कोई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी इसका जायजा ले रहे हैं क्या कहते हैं ग्रामीण सेमराव निवासी विजय कुशवाहा ने बताया कि गंदे पानी एवं विद्यालय से पश्चिम गंदे पानी झील में तब्दील से निजात दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की जानकारी दी गई लेकिन आज तक कोई करवाई नहीं की गई| लोहिया स्वच्छता मिशन अभियान में करोड़ों खर्च करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है फिर भी महादलित मोहल्लों में गंदगी का अंबार लोहिया स्वच्छता मिशन की पूर्व खोल कर रख दी है आप देखना है कि विभागीय मंत्री द्वारा स्वच्छता मिशन अभियान कार्यक्रम को सफल करने के लिए चरपोखरी प्रखंड में 6 फरवरी को पहुंचने की तैयारी की ग ई है|