Kohli vs Gambhir: आई पी एल 2023 विराट कोहली और गौतम गंभीर विवाद के कारण हमेशा याद किया जाएगा। दोनों के बीच हुई बहस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। ऐसा ही नजारा एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जांयट्स (SRH vs LSG) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में देखने को मिला।
शादी में दूल्हे ने मांगा मोटरसाइकिल तो ससुर ने सबके सामने चप्पलों से पीटा! देखिए वायरल वीडियो
दरअसल,लखनऊ टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर जब डग आउट की तरफ बढ़ रहे थे तो स्टेडियम में बैठे सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस जोर-जोर से कोहली-कोहली चिल्लाने लगे. हालांकि गंभीर ने इन नारों पर कोई ध्यान नहीं दिया और वह अपने रास्ते चल गए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी फैंस द्वारा गंभीर को कोहली-कोहली के नारों से चिढ़ाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. एक वीडियो में तो गंभीर फैंस को घूरते भी नजर आए थे।
Kohli vs Gambhir: देखिए विडियो
हालांकि, SRH vs LSG मैच की बात की जाए तो मेजबान हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें हेनरिक क्लासेन ने 47 रनों का योगदान दिया जबकि अब्दुल समद ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली. लखनऊ की ओर से कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। क्रुणाल ने ये दोनों विकेट बैक टू बैक गेंदों पर हासिल किए।
बिहार में मटन खरीदारी के दौरान हुई खूनी झड़प, सुबह सवेरे चली गोलियां, एक युवक घायल
हम आपको बता दें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ के बीच जब मैच हुआ था, तब विराट और गौतम गंभीर के बीच नोकझोंक हो गई थी। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।