कोचस : नगर पंचायत अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बहुमत हासिल करने पर चेयरमैन स्नेहा कुमारी को धन्यवाद देने के लिए बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह, दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल पहुंचे। कृषि मंत्री ने कहा कि नगर पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि लोकतंत्र का एक मजबूत कड़ी हैं।जब नगर पंचायत में ठोस एवं समानांतर विकास होता है तो बिहार विकास के पथ पर अग्रसर दिखाई देता है।जनप्रतिनिधि यह भलीभांति समझते हैं। स्नेह से जीत पक्की है। पक्ष विपक्ष सबको साथ लेकर चलनी चाहिए ताकि नगर पंचायत को विकास की ओर लेकर जाया जाए।इतिहास गवाह है आख़िरकार जीत सत्य की ही होती है अंधेरा कितना भी घना क्यों ना जीत जुगनू की ही होती है आप जनता के भरोसे पर खरा उतरें इसी आशा के साथ आपकी अविश्वास प्रस्ताव की जीत हुई।सभी वार्ड पार्षदों की बधाई। दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा कि पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से अपने पद के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए स्नेहा हमेशा तत्पर रहती हैं.गरीब व वंचित वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा कर प्रगति के नए मापदंड स्थापित करती है.प्रतिशोध और नफरत की राजनीति के खिलाफ सबको एकजुट होकर आगे चलने चाहिए.आपकी ईमानदार छवि, बेदाग चरित्र,सबको साथ लेकर चलने का हुनर और ईमानदारी,विकासशील और सत्य की राह पर चलने वालों की जीत एक बार नहीं बार बार होती है।(स्नेहा कुमारी को नगर )
Read also : सासाराम : बिहार पुलिस में परचम लहराने वालें दर्जनों अभ्यर्थियों को किया गया सम्मानित
मौके पर पूर्व मुखिया जगमोहन सिंह,मुखिया प्रतिनिधि मेजर महेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रामाकांत गांधीजी,राजद जिला महासचिव रामप्रवेश सिंह कुशवाहा,चेयरमैन प्रतिनिधि मालिक पासवान,मुरारी ठाकुर,शिक्षक संघ प्रभारी विजय कुमार,शिक्षक ओमप्रकाश सिंह,उपेंद्र कुमार सिंह,पिए कृष्णानंद सिंह,सजाऊ दुबे उर्फ अशोक कुमार दुबे,युवाशक्ति पिंटू कुमार यादव,अरविंद यादव,मुहम्मद इसरार,नसरुद्दीन,मंदीप तिवारी,श्यामा यादव,सरपंच रामप्रवेश कुशवाहा,बरंगी यादव,कृष्णा सिंह,राजेंद्र सिंह यादव,विनोद कुमार यादव,डब्लू यादव,अमित कुमार बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे।(स्नेहा कुमारी को नगर )