Kisan Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए शुरू की गई सबसे महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) में लगातार ई-केवाईसी पूरा कराने पर जोर दिया जा रहा है। पिछले दिनों सरकार ने ई-केवाईसी (e-kyc) नहीं कराने वाले किसानों को योजना की किश्त नहीं दी थी. लेकिन अभी भी काफी किसानों की e-kyc पूरी नहीं हुई है. इसके लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।
बिहार में बीन बजते ही नकली शिव को असली सांप ने डसा, फिर….
वहीं, अभी तक e-kyc कराने की सुविधा ओटीपी (OTP) या ‘फिंगरप्रिंट’ के माध्यम से ही मिलती थी. लेकिन अब चेहरा स्कैन करके भी ई-केवाईसी (e-kyc) की प्रक्रिया को पूरा कराया जा सकता है. जी हां, योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान अब ओटीपी (OTP) या ‘फिंगरप्रिंट’ के बिना अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी पूरा करा सकते हैं. सरकार की तरफ से इसके लिए मोबाइल एप्लिकेशन पर ‘चेहरा प्रमाणीकरण’ (Face Authentication)सुविधा पेश की।
बिहार: बजरंगी की हो गई नैना खातून, प्रेमी युगल ने कोर्ट में रचाई शादी
हालांकि, देशभर के किसानों के लिए पीएम-किसान मोबाइल ऐप पर नई सुविधा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पेश की. सरकारी बयान में कहा गया कि पीएम-किसान मोबाइल ऐप के जरिये दूरदराज के किसान बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के चेहरा स्कैन करके भी ई-केवाईसी (e-kyc) पूरा कर सकते हैं.’ पीएम-किसान के तहत, पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में हर साल 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है।