पटना डेस्क: भोजपुरी इंडस्ट्री अपने तड़कते भड़कते और अश्लील गानों की वजह से काफी फेमस है। लेकिन अब इसमें धीरे-धीरे बदलाव आने लगा है। भोजपुरी इंडस्ट्री में से कई दमदार गाने हैं, जिसे सुनकर लोग थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं। जब महीना फाल्गुन का हो और कोई तड़कता- भड़कता भोजपुरी गाना रिलीज न हो ऐसा कैसे हो सकता है। वैसे होली के खास मौके पर खेसारी लाल का भोजपुरी गाना ‘मुंहे लागल बा’ रिलीज हो चुका है। इस गाने ने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
बिहार: पति के कपड़े नहीं देने पर पत्नी ने खोया आपा, लाठियों से पीट-पीटकर किया अधमरा!
वहीं, होली के इस दमदार गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर राधा रावत दमदार गायक खेसारी लाल यादव के साथ बोल्ड अवतार में ठुमके लगाती हुई दिखाई देंगी। गाने में राधा होली के रंग में रंगकर ठुमके लगा रही हैं। राधा का हॉट एड सेक्सी लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। ‘मुंहे लागल बा’ में खेसारी और राधा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। खेसारी लाल के इस गाने ने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। ‘मुँहे लागल बा’ गाने को इंटरनेट पर काफी प्यार मिल रहा है। लोग इस गाने को जमकर शेयर और कमेंट भी कर रहे हैं।
बता दें, होली के मौके पर रिलीज हुए इस गाने के डिस्क्रिप्शन में एक मजेदार कैप्शन लिखा गया है, जिसे पढ़कर हर किसी को हंसी आएगी। डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि अब इस गाने पर रील भी बनाएं। गाने का म्यूजिक भोजपुरी म्यूजिक डायरेक्टर छोटू रावत ने दिया है। वहीं, गाने के लिरिक्स अजय बच्चन ने लिखे हैं।खेसारी का यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।