बेलदौर| बेलदौर थाना क्षेत्र के बलैठा पंंचायत के वार्ड 7 नवटोलिया में कोशी नदी की धारा मे 17 बर्षीय किशोर शौच करने के बाद नदी किनारे पानी लेने गया था उक्त किशोर का पैर पिसल जाने से कोसी नदी की धारा में बीते 22 मई को बह गया था,जिसका शव 8 दिन बाद बसुआ एवं बारुण दियरा कोसी नदी किनारे से मृतक के पिता राजेश साह, मुखिया वीरेंद्र सहनी एवं ग्रामीणों की मदद से बरामद की गई। बीते 22 मई को प्रत्यक्षदर्शी सुरज कुमार ने मृतक रौशन कुमार की मां को बताया कि शौच कर कोसी नदी के किनारे पानी लेने गया था। इसी दौरान पांव पिसल जाने से कोशी नदी की धारा मे डुब गया। जिसका पहचान बलैठा पंंचायत के नवटोलिया वार्ड नं 7 निवासी राजेश साह के 17 बर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रुप मे हुई।(खगढ़िया: शौच करने के)
भोजपुर: आवास योजना में राशि उगाही को लेकर गाॅवों में घमासान, आवास सहायकों के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा
घटना की सूचना मिलने पर परीजनों मे चीखपुकार मच गई। घटना के दिन के करीब 10 बजे घटित बताई गई थी। बेलदौर सीओ ने सव की खोजबीन करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को मंगाया था, टीम घटनास्थल पर घटना के दिन एवं घटना के बाद करीब 1 बजे दिन में पहुंची थी तीन दिनों तक शव का खोजबीन किया गया सफलता नहीं मिली। वही मुखिया वीरेंद्र सहनी, रविन्द्र यादव, ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने हार मान कर चले गए।आखिरकार बसुआ एवं बारुण के बीच शव को ग्रामीण की मदद से बरामद कर ली गई। जिसकी सूचना अंचलाधिकारी एवं बेलदौर थाना अध्यक्ष को दे दी गई। लेकिन सीओ छुट्टी पर रहने के कारण उक्त स्थल पर नहीं पहुंचे।(खगढ़िया: शौच करने के)