खगड़िया : आदर्श थाना बेलदौर का औचक निरीक्षण खगड़िया एसपी अमितेश कुमार के द्वारा किया गया। वही औचक निरीक्षण करने के दौरान थाना कर्मी में हड़कंप मचा हुआ था। जहां सभी पुलिस कर्मी सहित चौकीदार अपनी वर्दी में नजर आए तो वहीं खगड़िया एसपी अमितेश कुमार बिना वर्दी पहने देखा गया जानकार का माने तो पुलिस कप्तान होने के नाते एसपी अमितेश कुमार को खुद वर्दी में रहना चाहिए था लेकिन वह खुद वर्दी नहीं पहने हुए थे और मीडिया कर्मी से भी बचते हुए देखा गया। लोगों ने बताया कि जब पुलिस कप्तान ही बिना वर्दी का घूमते टहलते निरीक्षण करते हैं तो थाना अध्यक्ष पुलिस चौकीदार कैसे वर्दी पहनेंगे फिर अपराधियों पर पुलिस पदाधिकारी का भय कैसे उत्पन्न होगा इसीलिए अपराधी पुलिस से नहीं डरते हैं और अपराध की घटना धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।
बताते चलें कि खगड़िया एसपी थाना में प्रवेश किए तो थाना में लगे सरकारी मोटरसाइकिल का रखरखाव को देखकर थाना में कार्यरत मुंशी पर भड़क उठे,तब उन्होंने बेलदौर थाना के सिरिस्ता , गार्ड रूम, आगंतुक कक्ष को देखकर अपने पदाधिकारी से पूछताछ किए।करीब 1 घंटे तक अपने अधीनस्थ कर्मी के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया साथ साथ विभिन्न विभिन्न संचिका को देखें और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस संबंध में एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि बेलदौर थाना का औचक निरीक्षण किया गया है।
बेलदौर थाना का स्टेशन डायरी से लेकर विभिन्न विभिन्न संचिकाएं का करीब 1 घंटे तक जांच पड़ताल किए। उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मी को निर्देश दिया कि बेलदौर थाना क्षेत्र के जो भी फरियादी थाना में आवेदन लेकर आते हैं उन्हें आगंतुक कक्ष में बैठा कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से लें। यदि कोई भी ग्रामीण मेरे पास किसी भी तरह का शिकायत लेकर गए तो थाना में जो भी पदाधिकारी ऑडी ड्यूटी में रहेंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी और जमीनी विवाद को गंभीरता से लेकर गरीबों की समस्याओं का निदान करें।