करगहर : स्थानीय करगहर निवासी बसपा नेता झुनीलाल चौधरी हत्या में शामिल हत्यारा बीती रात्रि में करगहर पुलिस ने मोहनियां थाना के सहयोग से हत्यारे को उसके घर से धर दबोचा।गिरफ्तार अभियुक्त कैमूर जिला के मोहनियां थाना क्षेत्र के शुकुल पिपरा निवासी विजय शंकर शुक्ला का पच्चीस वर्षीय पुत्र राहुल शुक्ला है।बीदीत हो कि गत रविवार को हुई पूर्व प्रमुख करगहर व पैक्स अध्यक्ष एवं राजद नेता बिजेन्द्र सिंह यादव के हत्या होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई उसी कांड के संदेह में पुलिस ने राहुल शुक्ला को उसके ही घर पर छापेमारी कर करगहर पुलिस ने धर दबोचा।पंद्रह जुन 2017को बसपा नेता झुनीलाल चौधरी के हत्या में इसने सक्रिय रोल आदा किया था।उस घटना में यह शामिल था।इसकी जानकारी करगहर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने दी।उस वक्त बसपा नेता झुनीलाल चौधरी हत्या का करगहर थाना कांड स०168/17धारा302,34,भादवी एवं 27 आर्मस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।उसी कांड में बहुत दिनों से फरार चल रहा था।(करगहर पुलिस को मिली)
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार हुए अपराधी का आपराधिक इतिहास है ।जो कई काण्डों में फरार चल रहा था।वहीं बक्सर जिला के राजपुर पुलिस द्वारा हथियार के साथ 2021में गिरफ्तार किया गया था।उस वक्त राजपुर पुलिस द्वारा राजपुर थाना कांड सं०16/2021दिनांक24जनवरी 2021धारा 25(1-B)a/26,35,आर्मस एक्ट में आरोपित किया गया था।वहीं सासाराम नगर थाना कांड सं०998/17 दिनांक-9जुलाई2017धारा 448,307,34 एवं 27आर्मस एक्ट इस अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी।जिसमें यह अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर फरार चल रहा था।करगहर पुलिस ने इस अपराधी का आपराधिक इतिहास खगालने में जुट गई है।और करगहर पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली।बताया जाता है कि यह अपराधी दुर्दांत अपराधी है।जो बसपा नेता झुनीलाल चौधरी के हत्या करने के बाद पाँच वर्षो से भागा फिर रहा था।(करगहर पुलिस को मिली)