भांवरकोल गाजीपुर। क्षेत्र के कबीरपुर खुर्द गांव के महादेव कांवरिया संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में शिवभक्तों की मंडली नव दिवसीय यात्रा पर बाबा बैजनाथ धाम के लिए आज दोपहर मेंहर हर महादेव के गूंज के साथ रवाना हुआ रवानगी के समय सैकड़ों ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ फूलों की की बर्षा करके किया।(हर हर महादेव के)
रोहतास: डी ए वी में एन सी सी कैडेट्स की एनरोलमेंट जांच प्रक्रिया पूरी
शिवभक्तों ने बताया कि हम यहां से चलकर रविवार को सुबह सुल्तान गंज में गंगा स्नान करके वहां से गंगा जल अपने अपने कांवर में भरकर देवघर में बाबा पर अर्ध्य उड़ेलने के बाद बाबा बासुकीनाथ जल चढ़ाते हुए कोलकता स्थित तारापीठ मंदिर में महाकाली का दर्शन करते हुए राजगिरी बोधगया में जल चढ़ाते/पूजन करते हुए नौवें दिन अपने गांव लौट आयेगा।बाबा बैजनाथ धाम दर्शन मंडली में राजेश चौधरी, रामवती देवी,कलावती,सुधरी,शनिचरी,वी के, रामानंद समेत कई दर्जन भक्त शामिल हैं।आज कुंडेश्वर चट्टी बाबा बैजनाथ धाम जाने वालों की काफी भीड़ देखी गई।