कैमूर(भभुआ)| बिहार में इन दिनों गर्मी काफी पड़ रही है और उसके साथ लू भी चल रही है तो वहीं कैमूर में गर्मी का तापमान लगभग 45 – 47 °c चल रहा है. अभी से ही इतना तापमान एक चिंताजनक बात है. आपको बता दें कि बिहार में पटना समेत लगभग 11 जिलों में इस समय हीट वेव चल रही है जिसके चलते प्रशासन ने लोगों को केवल जरुरी काम से ही घर से बाहर निकलने के लिए अपील किया है. (कैमूर: गर्मी ने तोड़ा)
Read Also: रोहतास: एबीआर सासाराम ने निकाली साइकिल रैली, ईंधन बचाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए, सस्टेनेबल डेवलपमेंट की तरफ करें रूख- सचिव
लेकिन सोचने वाली बात यह है कि अभी अप्रैल का महीना ही शुरू हुआ है और गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. लोगों ने इस गर्मी के सामने घुटने टेक दिए हैं. बता दें कि भभुआ बाजार में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. ये सन्नाटा भभुआ शहर के सबसे पुराने बाजार और भीड़भाड़ वाले जगह एकता चौक की है जबकि आज से पहले कभी भी अप्रैल के महीने में इतना सन्नाटा लोगों के द्वारा नहीं देखा गया था.(कैमूर: गर्मी ने तोड़ा)
लोगों का कहना है इस बार की गर्मी के सामने सब ने अपने घुटने टेक दिए हैं और इस गर्मी में हम लोगों को बचकर रहना चाहिए. जरूरी काम से ही बाहर निकले वरना तबीयत खराब हो सकती है कैमूर के लोग इतनी प्रचंड गर्मी देखकर आश्चर्य हैं कि ऐसा पहली बार है कि अप्रैल के महीने में पारा 45° c के पार पहुंच गया है जो कि एक सच में चिंताजनक बात है.
गर्मी से बचने के लिए लोग कर रहे हैं ठंडी चीजों का सेवन
कैमूर में लोग गर्मी से बचने के लिए गन्ने का जूस, फालूदा, आम का जूस और भी भिन्न-भिन्न प्रकार के ठंडे जूस व फल का सेवन कर रहे हैं. वही आगे फालूदा दुकानदार ने बताया कि इस बार हमारी इतनी अच्छी बिक्री नहीं हो रही है क्योंकि लोगों ने अपने घर से इतनी गर्मी में निकलना बंद कर रखा है जिसका प्रभाव सीधे हमारे बिक्री पर भी पड़ रहा है.