भभुआ| कोई सपने में भी नही सोचता की उसकी शादी थाने में वो भी पूरे धूमधाम से सभी रीति रिवाज के साथ होगी, एक दिन के लिए मॉडल सदर थाना भभुआ से मॉडल विवाह भवन में तब्दील हो गया, जहाँ भभुआ थाना को दुल्हन की तरह सजाया गया था, पूरा थाना भवन परिसर शादी भवन में तब्दील हो गया था, पूरे भभुआ शहर से अतिथि बुलाए गए थे, अतिथि उपहार के साथ शादी में शामिल होने आए लिए पहुँचे, वहीँ रात करीब 9 बजे भभुआ थाना में दूल्हे राजा धूमधाम से गाजे बाजे और आतिशबाजी करते हुए पहुँचे जहाँ पुलिस वाले घराती के रूप में तैनात रहे और बारात पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया जलपान कराकर शादी की रश्म पूरी की गई, कई लोगों के कौतुल का विषय बना था कि आखिर आज थाना में ये क्या हो रहा है? कुछ लोग सोचे कि किसी थाना के पदाधिकारी कर्मी के बेटे या बेटी की शादी है, लेकिन मामला कुछ और ही था। जब मामला सामने आया तो हर कोई पुलिस की प्रशंसा करते नही थके, क्योंकि पुलिस का कारनामा ही कुछ इस तरह का था।(कैमूर: अनोखी शादी गाजे)
लड़की की धूमधाम से यादगार शादी की इच्छा को थानाध्यक्ष ने किया पूरा
कैमूर जिला के भभुआ सदर थाना में पुलिस ने प्रेमी जोड़े की कराई धूमधाम से अनोखी शादी, अंतरजातीय प्रेमी जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधना चाहते थे, लेकिन घर वाले आड़े आ रहे थे फिर क्या था? थानाध्यक्ष ने दोनों परिवारों को सहमत कर लिया पर लड़की ने पुलिस से इच्छा जताई कि उसकी शादी धूमधाम से यादगार रहे जिसकी इच्छा पूरा करने के लिए थानाध्यक्ष ने ऐसा काम किया कि अब पूरी जिंदगी शादी याद रहेगी, जहाँ नगर के लोग और पुलिस वाले बने बाराती,यह कार्यक्रम की सभी तैयारी भभुआ थनाध्यक्ष रामानन्द मंडल के नेतृत्व में किया गया, आपको बता दें कि इस शादी को लेकर भभुआ टाउन थाना को भी दुल्हन की तरह सजाया गया था, जो कि देखने अदभुद नजर आ रहा था| (कैमूर: अनोखी शादी गाजे)
कैमूर: जिले के 30621 पेंशनरों का नही हुआ जीवन प्रमाणीकरण, पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर किया जा रहा सत्यापन
वहीं भभुआ थनाध्यक्ष रामानन्द मंडल ने बताया कि लड़की भभुआ के अखलासपुर गाँव की आरती कुमारी है तो वहीं लड़का कबार गाँव का अजय पासवान है यह दोनों भभुआ थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं, जो कि लड़का लड़की एक दूसरे से प्रेम करते थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के घर वाले लाख समझाने के बाद भी इस शादी से इनकार कर रहे थे,पर लड़की चाहती थी की मेरी शादी धूमधाम से हो,
जिसके बाद पुलिस के अगुआई में यह शादी थाना में कराई जा रही है जहाँ पुलिस वाले लड़की के तरफ से है,और यहाँ का सारा विधी व्यवस्था पुलिस के द्वारा ही किया गया है,और लड़की का कन्यादान भी पुलिस ही करेगी| यह शादी पुलिस और पब्लिक के बीच समानता बनाये रखने को लेकर यह शादी धूमधाम से थाने में कराई जा रही है,और पुलिस वाले लड़की के पक्ष से है,शादी के बाद लड़की का विदाई भी हम पुलिस वाले ही करेंगे|
वहीं दुल्हन बानी आरती कुमारी ने बताया कि हमने ऐसी शादी कभी नही देखी थी,मेरी शादी पुलिस के सहयोग एंव देख रेख में भभुआ थाना में कराया जा रहा है, मुझे काफी अच्छा लग रहा है, मैं भभुआ थनाध्यक्ष एंव पुलिस की सभी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूं मैं इस शादी से बहुत खुश हूं।