जप्त डीसीएम ट्रक से पुलिस ने 1791 लीटर विदेशी शराब किया बरामद: फोम की आड़ में पंजाब की ट्रक पर छुपा कर लाई जा रही थी भारी मात्रा में शराब
कैमूर: शुक्रवार को मोहनिया थाना क्षेत्र के समेकित चेक पोस्ट पर यूपी की तरफ से बिहार ले जा रहे शराब की खेप को पुलिस की चेकिंग देख डीसीएम ट्रक का चालक ट्रक को छोड़कर मौके से भाग निकला. जप्त डीसीएम ट्रक से पुलिस ने नाइट ब्लू ब्रांड के 199 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार समेकित चेक पोस्ट पर एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम के द्वारा यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की वाहन चेकिंग अभियान चलाकर शराब की धरपकड़ की जा रही है.(कैमूर: पुलिस को देख)
इसी क्रम में टोल प्लाजा क्रॉस करने के बाद पीबी 08 सी एच 6283 नंबर की एक डीसीएम ट्रक जैसे ही चेक पोस्ट की सीमा में प्रवेश की शराब की चेकिंग करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर ट्रक के चालक की नजर पड़ गई और वह लगभग 100 मीटर पहले ही अपनी गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग निकला. चेक पोस्ट के लेन में ट्रक के खड़े हो जाने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इसे देखने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक के चालक की खोजबीन करनी शुरू की तो उसका कहीं अता-पता नहीं लगा जिसके बाद ट्रक में लोडेड सामान को देखा गया तो ट्रक में फोम की आड़ में शराब लोड किया हुआ था. जिसे जप्त करने के बाद पुलिस ने मोहनिया थाना लाया और ट्रक से शराब उतरवाकर काउंटिंग की गई तो नाइट ब्लू ब्रांड के 180 एमएल के 100 पेटी एवं 750 एमएल के 99 पेटी यानी कुल मिलाकर 1791 लीटर शराब की बरामदगी की गई. जिसके बाद पुलिस ने बरामद ट्रक पर संबंधित मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद में जुट गई है.(कैमूर: पुलिस को देख)