कैमूर: लापता महिला का शव कुंआ से बरामद होने पर इलाके में सनसनी फैल गई है. बड़ी खबर है कि कल शाम से लापता 30 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त महिला का शव कुआँ से बरामद हुआ. सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र के गोरार गाँव का है.
Read Also: गौमूत्र: कुछ हक़ीक़त भी या कि केवल फ़साना ?
मृतक महिला दुर्गावती थाना क्षेत्र के सरियांव गाँव निवासी मुराहु बिंद की पुत्री तेतरी देवी बताई जाति है. मृतक के भाई ने बताया कि तेतरी देवी एक मानसिक विक्षिप्त महिला थी जो कल शाम से ही घर से निकली थी और रात में घर नहीं आई तो हम लोग काफी खोज बिन किये, पर इसका कोई पता नहीं चल सका. वहीं सुबह में बगल के गाँव गोरार में हल्ला हुआ कि एक महिला का शव कुआँ में है जिसके बाद हमलोग वहाँ पहुँचे तो देखा कि मेरी बहन है.(कैमूर: लापता महिला का)
जिसकी पहचान करते हुऐ हमलोगों ने दुर्गावती थाना को सूचना दिया. वहीं सुचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए उसे सदर अस्पताल भभुआ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हम लोग जिला प्रशासन से मुआबजे की मांग करते हैं.