कैमूर(भभुआ)| कैमूर में एक बार फिर मानवता शर्मशार हुई है, जहाँ दहेज के लिए विवाहिता को सोते समय पति ने किरोसिन तेल डालकर कर जिंदा जला दिया. वहीं लड़की के पिता ने दहेज के लिए जलाकर मारने का आरोप लगाया है. मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के मसाढ़ी गांव का है. सुचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा भभुआ सदर अस्पताल और पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है. वहीं मृतक के पिता रविन्द्र राम ने बताया कि मैं अपनी पुत्री ममता देवी की शादी मसाढी गांव निवासी अंतु राम के पुत्र विकास राम से 30,5,2017 को किया था, जिसके बाद से ही वो लोग मेरी बेटी को दहेज के लिये प्रताड़ित करते थे और दहेज की मांग को लेकर दामाद शराब पीकर मारपीट करता रहता था. (कैमूर: दहेज के लिए)
उन्होंने बताया कि मेरी बेटी से उन दोनों का एक पुत्र भी है. मुझे कल पता चला कि मेरी बेटी और दामाद में कल दिन में बच्चे की झाड़ फूंक को झगड़ा हुआ उसके बाद सोते समय रात में विकास राम ने मेरी बेटी ममता देवी पर केरोसिन तेल डाल कर जला दिया जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं आज सुबह किसी ग्रामीण ने फोन कर हमलोगों को सूचना दिया कि आपके बेटी को उसके पति ने जलाकर मार दिया है, जिसके बाद मेरे द्वारा रामगढ़ थाना को सूचना देते हुए हम लोग उसके ससुराल मसाढ़ी पहुँचे, लेकिन मेरे पहुचने के पहले ही वहाँ पुलिस पहुँच चुकी थी और मामले की जाँच करने में जुटी हुई थी.(कैमूर: दहेज के लिए)
पटना साइबर गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस के शिकंजे में
जिसके बाद शव का पंचनामा करते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. तत्पश्चात मैंने उसके पति, सास और पति के बहनोई के ऊपर थाना में नाम जद आवेदन देकर कार्यवाई की मांग किया है. वहीं पुलिस आवेदन के आधार पर जाँच कर कार्यवाई में जुटी है. घटना के बाद मृतक के ससुराल वाले फरार हैं.