समस्तीपुर: प्रखंड के चकबीदुलिया के चक फटेह गंज गांव में परोस के लोगो से आपसी विवाद में मारपीट हो गया. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज पीएचसी विभूतिपुर में किया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खास टभका दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 10 चकबिदोलिया रघुनी चक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो महिलाओं के बीच आपसी विवाद हो रहा था. देखते ही देखते एक दूसरे के बीच मारपीट शुरू हो गई.(बस एक छोटे से)
इसके दौरान गांव के ही रंजन पासवान की मां को मारपीट करते देख वह बचाने गया की इनके अपने ही पड़ोसी के पुत्र ने इनके सर पर लाठी चला दिया. जिससे रंजन पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने उसे उठाकर पीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया जहां इलाज किया जा रहा है. रंजन पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आशय का आवेदन थाना में दिया गया है थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया है कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी.(बस एक छोटे से)