दिल्ली से पटना लौटने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की जिसमें उन्होंने पार्टी प्रवक्ता पर निशाना साधा हैं।
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया कि जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि 19 और 20 तारीख को जो बैठक बुलाई गई है वह बैठक पार्टी नियम के खिलाफ है इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जेडीयू कार्यकर्ताओं की बैठक है, यह पार्टी के खिलाफ कैसे है और अगर किसी प्रवक्ता ने कहा है तो यह सातवां आश्चर्य है.
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर नीतीश कुमार के तेजस्वी यादव को लेकर दिए बयान के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम मुख्यमंत्री के तौर पर एक्ट नहीं कर रहे हैं. जब बीते दिनों नीतीश कुमार से कैबिनेट विस्तार पर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने इस पर पत्रकारों को तेजस्वी यादव से जवाब मांगने को कहा था.
बता दें, नीतीश कुमार द्वारा कोई भी बात पार्टी के मंच पर रखने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं तो कर रहा हूं दिल की बात लेकिन मुख्यमंत्री नहीं करते हैं. उनसे जब पूछा गया कि एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में क्या उन्होंने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए हैं? इस पर जवाब देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैंने ऐसी बात कभी नहीं कही है.