करगहर। कोचस प्रखंड के मीडिया दर्शन के पत्रकार सोनू सिंह पर शनिवार के देर रात में नेकाबपोश लोगों ने हमला कर पत्रकार को घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कोचस प्रखंड के मीडिया दर्शन के पत्रकार सोनू सिंह का गांव करगहर थाना के सीढ़ी गांव में है। वह अपने घर से अपने पिता व भाई के साथ शनिवार रात में खेत धुमने व पटवन कराने गये थे| जब वह वापस बाईक से अपने घर आ रहे थे तो योगीपुर पुल के समीप पहले घात लगाकर बैठे नेकाबपोश लोगों ने पत्रकार पर हमला बोल दिया।जिससे पत्रकार, उनके पिता और भाई गिर गये। शोरगुल होने पर नाकाबपोश लोग भाग निकले। इस मामले के लेकर घायल पत्रकार ने करगहर थाना में अज्ञात नकाबपोश लोग के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया गया है।