सासाराम : गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कला संकाय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में “डिजिटल युग में मार्केटिंग” विषय पर एकदिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें सिंगापुर में गूगल की रिजनल मार्केटिंग मैनेजर डॉ अनुभा उपाध्याय आमंत्रित वक्ता के रूप में शामिल हुई।
डॉ अनुभा उपाध्याय ने डिजिटल युग में मार्केटिंग के नुस्खों से गोपाल नारायण सिंह विवि के पत्रकारिता के विद्यार्थियों को कराया अवगत वेबिनार को सम्बोधित करते हुए आमंत्रित वक्ता व गूगल सिंगापुर की रीजनल मार्केटिंग मैनेजर डॉ अनुभा उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान दौर पूरी तरीके से डिजिटल होने की राह पर है। डिजिटल युग में मार्केटिंग के तौर-तरीके बदल गए हैं। मार्केटिंग ने खुद को डिजिटल स्वरूप में ढालते हुए इसको पूरी तरीके से नवाचार आधारित उपक्रम बना दिया है। उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग का महत्व समझाते हुए बताया कि न्यू मीडिया ने इस विधा में कई आमूल चूल परिवर्तन लाया है और आने वाले दिनों में मार्केटिंग की विधा और अधिक बदलने की गुंजाइश है।

इससे पूर्व आगत आमंत्रित वक्ता डॉ अनुभा उपाध्याय का परिचय विभाग के सहायक प्राध्यापक व वेबिनार के संयोजक डॉ अमित कुमार मिश्र ने कराया और स्वागत व्याख्यान और विषय प्रवेश कला संकाय के अध्यक्ष प्रो डॉ सुरेश चंद्र नायक ने दिया। विषय प्रवेश कराते हुए कला संकाय के अध्यक्ष प्रो डॉ सुरेश चंद्र नायक ने डिजिटल मार्केटिंग के मूल तत्वों को समझाया और साथ ही उन्होंने मार्केटिंग के प्रकारों को भी विभागीय विद्यार्थियों को बताया।
वेबिनार में धन्यवाद ज्ञापन विभाग के वेबिनार के संयोजक व सहायक प्राध्यापक डॉ अमित कुमार मिश्र ने किया। उन्होंने आने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि वर्तमान दौर में मार्केटिंग का डिजिटलीकरण कर दिया गया है और इस दौर में मीडिया का बेहतर इस्तेमाल करके मार्केटिंग में बादशाहत कैसे आ सकती है उसे आमंत्रित विद्वान डॉ अनुभा उपाध्याय ने बताया जिससे हमारे विद्यार्थियों के साथ विभाग के प्राध्यापक एवं बाहरी प्रतिभागी भी लाभान्वित हुए।
वेबिनार के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों ने आमंत्रित विद्वान से अपने सवाल रखें जिनमें प्रमुख रूप से पांचवे सेमेस्टर की छात्रा प्रिया राज सहित अन्य छात्र-छात्राएं रहें जिनका उन्होंने बारी-बारी से जवाब दिया। वेबिनार का संचालन विभाग की सहायक प्राध्यापक स्मृति ने किया। वेबिनार में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक व वेबिनार के संयोजक डॉ अमित कुमार मिश्र, सहायक प्राध्यापक डॉ स्नेहाशीष वर्धन, स्मृति, चंचल सिंह, जमाल खान सहित सभी सत्रों के विद्यार्थी मौजूद थे ।