बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का हमेशा से विवादों से पुराना नाता रहा है। वह एक के बाद एक विवादित बयान देते रहते हैं, जिसके बाद उनपर विपक्ष की ओर से हमला भी बोला जाता है। मांझी ने इस बार कहा है कि अमीरों के बच्चे पोस्टकार्ड पर पैदा होते हैं। गया के गांधी मैदान में आयोजित गरीब जगाओ रैली को संबोधित करते हुए मांझी ने आरक्षण के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी।
दरअसल, मांझी ने अपने बयान में कहा कि हमें 16 फीसदी आरक्षण मिला है। 8 फीसदी आदिवासियों को आरक्षण है। यानी हमें कुल 24 फीसदी आरक्षण है। उन्होंने मीडियाकर्मियों के सामने दावा किया कि अगर सही से जातीय जनगणना हो तो समाज में उनकी 32-33 फीसदी हिस्सेदारी सामने आएगी। इसके बाद उन्होंने समाज के अमीरों को लेकर विवादित बयान दिया है। गरीब अपने बाल-बच्चों और पत्नी के साथ रहता है। पत्नी के साथ रहने के चलते बच्चे ज्यादा हो जाते हैं। अमीरों में कोई दिल्ली, कोई कोलकाता तो कोई पटना रहते हैं।
मांझी ने कहा कि विधानसभा में कामख्या नारायण और देवी सहाय में जनसंख्या की बात पर विवाद हुआ था। देवी सहाय को 7 बेटे थे। बहस के दौरान कामख्या नारायण ने देवी सहाय से कहा था कि ये मुख्यमंत्री राज्य में क्या जनसंख्या नियंत्रण करेंगे, इनके तो 7 बच्चे हैं। इसपर देवी सहाय ने कहा था कि मैं तो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता हूं, इसलिए संबंध बन जाता है और बच्चे पैदा हो जाते हैं। लेकिन जैसे बड़े लोग रहते हैं दिल्ली में और पत्नी रहती है शिमला में और पोस्टकार्ड पर आप लोगों को बाल-बच्चा पैदा हो जाता है। इसलिए आप लोगों का कम बच्चा पैदा होता ।
Namrata Malla Hot Video: नम्रता मल्ला ने बिकिनी में कराया हॉट फोटोशूट, देखिए विडियो और तस्वीरें
हम आपको बता दे जीतन राम मांझी इससे पहले भी शराब और चूहों पर अटपटा बयान दे चुके हैं, जिसके बाद बीजेपी ने उनपर हमला बोला था। अब देखना दिलचस्प है कि राजद और जेडीयू इसपर क्या बयान देती हैं।