तेघड़ा ( बेगूसराय):- मेन मस्जिद चौक के पास के अंसारी ज्वैलर दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने दुकान के पीछे से सेंधमारी कर लाखों रुपए की सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली।जेवरात दुकान के शोकेस एवं तिजोरी में रखा था। सुबह घटना की सूचना पर दुकानदार कासिम अहमद उर्फ मोना ने दुकान का शटर खोला तो अंदर की स्थिति देखकर अचंभित हो गया। अंदर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने बताया कि दुकान में रखे लगभग 8 से 10 केजी चांदी एवं ढाई सौ ग्राम के करीब सोना सभी गायब है। घटना की सूचना तेघड़ा थाना को दी गई ।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद एवं थाना अध्यक्ष संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए। चोरों द्वारा लूटे गए सभी समान के खाली थैले, बैग, जीपर दनियालपुर गुमटी नंबर 12 के पास बगीचे में बिखरा पड़ा था। वहां भी पहुंचकर पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया कुमार ने बताया कि चोर छत के सहारे पीछे से ज्वैलर की दुकान के बीच एक पतली गली है, उसी गली के पीछे से चोर घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीछे से ज्वेलरी की दुकान की दीवार काटकर चोरी की वारदात हुई है । दुकान के अगल-बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। फुटेज एवं तफ्तीश के आधार पर चोरों को पकड़ा जाएगा। चोरी की घटना की सुबह से दुकान के पास मेला जैसे भीड़ लगी हुई थी। मुख्य चौक पर हुई इस तरह की वारदात को लेकर स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। घटनास्थल पर पूर्व उप मुख्य पार्षद सह उप विजेता मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रौशन ,उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि महबूब आलम उर्फ कारी मुखिया, पूर्व वार्ड पार्षद भूषण सिंह, भाजपा नेता किस नंदन सिंह, लोजपा नेता ब्रह्मदेव पासवान , डॉक्टर मोहम्मद शाहिद अकबरी के अलावे बुद्धिजीवी एवं समाजिक सरोकार से जुड़े लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा दिलाने एवं बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है।