मीडिया दर्शन ( समस्तीपुर/दलसिंहसराय)
बीती रात दलसिंहसराय के डैनी चौक स्थित आँचल ज्वेलर्स में अज्ञात चोरो ने दुकान का शटर उखाड़कर दुकान में प्रवेश कर अंदर में लगे लोहा कि तिजोरी काटकर तिजोरी में रखे लगभग दो लाख रूपये मूल्य के जेवरात कि चोरी कर लिया गया। इस बाबत दुकानदार प्रभाकर प्रसाद पप्पू ने अज्ञात अपराधियों के बिरुद्ध लिखित आवेदन थाना में दिए है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में डेहरी डालमियानगर नगरपरिषद जिला में पहले नंबर और बिहार में तीसरे नंबर पर
मौके पर शर्राफा संघ के उपाध्यक्ष बिनोद कुमार प्रसाद, सचिव उपेंद्र कुमार स्वर्णकार,सुनील कुमार बमबम, चन्दन प्रसाद,मुकेश ठाकुर, संजय कुमार मिट्ठू,गोपाल कुमार ठाकुर, उमेश ठाकुर,कैलाश राय, संजय मंडल,मो0आलमगीर,सुमन सोनी,राजकुमार,रवि सोनी,चन्दन सोनी सहित उपस्थित सैकड़ो व्यवसायिओ ने थानाध्यक्ष सें जल्द सें जल्द घटना का उद्धभेदन करते हुए अपराधियों कि गिरफ्तारी कि मांग किये।