पटना डेस्क: सीएम नीतीश कुमार को लेकर लगातार बीजेपी के समाज चौधरी ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे जेडीयू का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और वह सम्राट चौधरी को चेतावनी भी दे रहा है। लेकिन, सम्राट चौधरी पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा हैं। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार की कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है, वह सिर्फ ढोंग कर रहे हैं कि उन्हें सभी दलों का समर्थन मिल रहा हैं।
देश में नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष के विरोध को लेकर जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने तमाम तमाम विपक्षी पार्टियों को करारा हमला करते हुए कहा कि पहले लोग यह बताएं कि सोनिया गांधी ने किस हैसियत से छत्तीसगढ़ जाकर विधानसभा का शिलान्यास किया था 2020 में? नीतीश कुमार ने किस अधिकार से बिहार विधानसभा के एक्सटेंशन भवन का उद्घाटन किया था? सच्चाई यह कि यह लोग ढोंगी हैं, ऐसे लोग बस अपने लिए नीति बनाते हैं दूसरों के लिए नहीं।
बिहार : बिना बैंड बाजा के जेल में बंद प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी, वायरल हुई तस्वीरें
हालांकि, इस दौरान सम्राट चौधरी ने ललन सिंह के नए संसद भवन का दूसरा इस्तेमाल करने की बात पर कहा कि उन्हें कौन पूछता है। जब उनके नेता नीतीश कुमार की ही कोई राजनैतिक हैसियत नहीं है। इस दौरान उन्होंने विरोध कर रहे ललन सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा के एक्सटेंशन भवन का उद्घाटन किया था तब कहां थे उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन बाबू? जब नेता पर ही भरोसा नहीं तो क्या बात कर रहे