पीरो। जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का जगदीशपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को पीरो प्रखंड के अगिआंव बाजार में आयोजित हो रहा है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। सम्मेलन की तैयारी का जायजा लेने गुरुवार को यहां दलबल के साथ पहुंचे पूर्व मंत्री व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि
सम्मेलन में जननायक कर्पूरी ठाकुर के संबंध में परिचर्चा तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे की सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने को लेकर व्यापक विचार-विमर्श होगा । इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हजारों लोगों की भागीदारी होगी। बैठक में आगामी 2024 के लोक सभा चुनाव, भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध आदि विषय पर मंथन होगा।
भारत पर्यटन पटना में हिन्दी दिवस का हुआ आयोजन
बैठक में जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री श्री भगवान कुशवाहा, पूर्व मंत्री
अजीत चौधरी, विधायकललित मंडल, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, पूर्व विधायक प्रभु नाथ राम, प्रदेश प्रवक्ता अंजुमआरा,जदयू के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जदयू अति प मिछडा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष भोला पाल सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होगे। पूर्व मंत्री के साथ
मौके पर जगदीशपुर जद यू के प्रखंड अध्यक्ष अनूप पटेल, पीरो प्रखंड अध्यक्ष लाल चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र कुशवाहा, किसान एवं सहकारिता के प्रदेश सचिव कमल किशोर यादव, अति पिछड़ा नेता डा. राजेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, जयंत यादव अवध कुशवाहा, नगर अध्यक्ष नागेंद्र केसरी, सुनील सिंह, अनिल शर्मा, मुन्ना कुमार, राजेश कुशवाहा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।