रोहतास: 42 बिहार बटालियन गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार द्वारा अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स दिवस पर जैवलिन थ्रो और हाथ गोला फेकने की प्रतियोगिता आयोजित की गई. जेबलिन थ्रो प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेट नित्यानंद प्रथम स्थान पर तथा कैडेट आदर्श कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. इसके साथ ही हाथ गोला थ्रो में एनसीसी कैडेट छात्रा प्रिया कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की तथा सोनी कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एम.एल.वर्मा ने इस तरह के आयोजन को अनवरत आयोजित करते रहने को लेकर एनसीसी विभाग को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां दी.
पंडुका पुल निर्माण के लिए सेक्युरिटी मनी जमा करने का आदेश
इस दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राधेश्याम जायसवाल मौके पर उपस्थित होकर कैडेट्स को खेल-कूद से होने वाले फायदे और उससे होने वाले तमाम शैक्षणिक उपलब्धियों को बताया. साथ ही एनसीसी के स्थानीय इंचार्ज डॉ मयंक कुमार राय ने खेल-कूद से स्वस्थ व समृद्ध भारत का कैसे निर्माण हो सकता है ,पर विशेष बल दिया. ट्रेनिंग स्टाफ़ अरूण कुमार ने बच्चों को अनवरत खेल-कूद से जुड़े रहने का संदेश दिया.(गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय)