Janhvi Kapoor New Hot Pics: बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. उनके बोल्ड और हॉट लुक्स के फैंस दीवाने हैं.
अब हाल ही में उनका एक और बोल्ड लुक सामने आया है. जहां अवॉर्ड नाइट में पहुंची जाह्नवी ने पैपराजी को कैमरा उन पर रखने को मजबूर कर दिया. जाह्नवी इस दौरान थाई-हाई स्लिट बैकलेस ड्रेस में नजर आईं. जिसे सोशल मीडिया पर देख यूजर्स का पारा हाई हो गया.
जाह्नवी कपूर हाल ही में हुई एक अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बनीं. जिसमें वो थाई-हाई स्लिट बैकलेस ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. इस ड्रेस में कमर के दोनों तरफ कट दिए हुए थे. साथ ही फ्रंट में भी कट था. इसके अलावा बैकलेस ड्रेस में पीछे की ओर कई स्ट्रिप्स थीं. जिसमें नीचे की ओर भी एक कट था. जाह्नवी इस बोल्ड लुक में काफी हॉट लग रही थीं.
Janhvi Kapoor New Hot Pics: पहले भी दिखा चुकी है जलवा
जाह्नवी के इस लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खासा ट्रोल कर रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘उर्फी से इंसपायर’. वहींUrfi Javed Mirror Selfie: उर्फी जावेद ने क्लिक की टॉपलेस मिरर सेल्फी, फोटो से ढका शरीर… एक अन्य ने लिखा, ‘गुपचुप तरीके से अब हर कोई उर्फी से इंसपायर हो रहा है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा ये उर्फी है.’ वहीं एक ट्रोलर ने कमेंट किया, ‘सभी को उर्फी जैसा बनना है.’