Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर फैशन के मामले में बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। पिछले दिनों जान्हवी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां वह ब्लैक कलर के टाइट ड्रेस में नजर आई थी। उन्होंने अपने इंस्टा पर भी इस लुक की फोटो पोस्ट की हैं, जहां कई लोगों को उनका लुक पसंद आ रहा है तो कई लोगों ने उन्हें फिर से ट्रोल कर दिया है।
वहीं,जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं। इन फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने हाथों में ब्लैक कलर के ग्लव्स भी पहने हुए हैं। जाह्नवी कपूर वैसे तो जबरदस्त लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती नजर आ जाती हैं। एक्ट्रेस हाल ही में ब्लैक लेदर बॉडीकॉन ड्रेस पहने नजर आईं, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने शेयर की थी।
Janhvi Kapoor: जानिए डिटेल्स
हालांकि, जान्हवी कपूर इन फोटो में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने एक इवेंट में इस ड्रेस को पहना था. उनके पास इवेंट के बाद कपड़े बदलने का समय नहीं था तो वो सीधे हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गईं। उनका एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर उनके गाउन की वजह से चर्चा में रहा था। इंस्टाग्राम पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। लोगों ने कमेंट कर एक्ट्रेस को काइली जेनर और किम कार्दशियन की कॉपी करने के लिए ट्रोल कर दिया. एक ने लिखा, ‘सस्ता काइली क्यों.’