पटना डेस्क: बिहार में मॉनसून जल्द दस्तक देने वाला है। जिस वजह से भारी बारिश के कारण 1 जुलाई से बालू खनन पर रोक लगाई जाएगी। अब बिहार में इन दिनों घर बनाना महंगा हो सकता है। इसे पूरी तरह से प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने छह जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है. आयुक्त ने गुरुवार को अपने कार्यालय में सभी छह जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षकों, जिला परिवहन पदाधिकारियों एवम अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान आयुक्त ने अवैध खनन, बालू ओवरलोडिंग एवं वाहनों के अवैध परिचालन पर सख्ती से रोक लगाने का भी निर्देश दिया है।
OMG: मुस्लिम शख्स ने पहचान छिपाकर कर ली हिंदू लड़की से शादी, फिर…
वहीं, आयुक्त ने बालू के अवैध खनन व परिचालन पर रोक लगाने के लिए हाइटेक बोट का प्रयोग व ड्रोन से निगरानी करने की भी सलाह दी है। इस दौरान उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ की gau कार्रवाई की भी समीक्षा की. जिसमें उन्हें जानकारी मिली कि एक अप्रैल 2023 से मई 2023 तक पटना प्रमंडल के सभी जिलों में 1296 छापेमारी, 304 प्राथमिकी, 1490 वाहन जब्त किये गये हैं और 2412.69 लाख रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूली की गयी है..
NEET Results: बिहार में ट्रैक्टर ड्राइवर के बेटे ने क्लियर की परीक्षा, जानिए सक्सेस का फार्मूला
हालांकि, आयुक्त कुमार रवि ने बैठक में कहा कि प्रमंडल की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अवैध खनन एवं परिचालन पर नियंत्रण के लिए सभी जिलों के बीच समन्वय बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पटना जिला द्वारा अवैध खनन एवं छापेमारी के विरूद्ध अच्छा कार्य किया जा रहा है। आयुक्त ने अवैध रूप से बालू खनन व परिचालन के लिए स्थायी चेक पोस्ट का निर्माण करने का भी निर्देश दिया है। इस बैठक में पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के साथ ही प्रमंडल के अन्य पांचों जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।