मोहनिया। दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत खजुरा पंचायत के सरैया गांव में पंचायत मद से हो रहे नाला निर्माण कार्य का जांच अधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी लोकजीत सिंह ने गुरुवार को निरीक्षण किया| निरिक्षण के दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने पाया कि प्राक्कलन के विरुद्ध नाला का निर्माण हो रहा है| उन्होंने मुखिया को प्राक्कलन के अनुसार नाला का निर्माण कराने का निर्देश दिया| दरअसल प्राक्कलन के अनुसार सरैयां गांव मे नाला का निर्माण शंकर यादव के घर से मुराहु चौधरी के घर होते हुए पश्चिम तरफ कर्मनाशा नदी तक होना है| लेकिन जांच अधिकारी ने मौके पर देखा कि प्राक्कलन के विपरीत मारकंडे यादव के घर के आगे से घुमा कर दक्षिण तरफ निजी जमीन से होकर नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है| जबकि मारकंडे यादव के घर से करीब 350 फीट दूर मुराहु चौधरी का घर है| उसके काफी आगे नदी है|(कैमूर: प्राक्कलन के विरुद्ध)
दरअसल सरैया गांव में पिछले कई दिनों से नाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर भीङ इकट्ठा कर बीच रास्ते में ही नाला को मोड़ दिया गया और निजी जमीन से होकर नाला का निर्माण कार्य किया जा रहा था| इसके पहले दुर्गावती वीडीओ अशोक कुमार ने भी मुखिया को निर्देश दिया था की जो प्राक्कलन बना हुआ है उसी के आधार पर नाला का निर्माण कार्य हो सकता है| प्राक्कलन के विरुद्ध नाला का निर्माण नहीं हो सकता है ना ही किसी के निजी जमीन में नाला निर्माण हो सकता है लेकिन किसी अधिकारी की बात नहीं सुनी गई| यहां तक कि डीसीएलआर मोहनिया राजेश कुमार सिंह ने 13 जुलाई को वीडीओ| जेई सचिव तथा मुखिया को मोहनियां बुलाया गया| वहां भी वीडीओ ने डीसीएलआर को बताया था कि किसी भी हालत में प्राक्कलन के विरुद्ध कार्य नहीं हो सकता है|(कैमूर: प्राक्कलन के विरुद्ध)
Read Also: पटना: आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ समारोह का समापन 23 जुलाई 2022 को होगा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों से बातचीत करेंगे
उसके बाद डीसीएलआर ने फैसला सुनाया कि जब प्राक्कलन के विरुद्ध इधर-उधर नाला बन नहीं सकता है तो मुखिया जी आप प्राक्कलन के अनुसार ही काम कराएं| बीच में कोई अवरोध आएगा तो प्रशासन आपकी मदद करेगा| वहां तो मुखिया हां में हां मिला लिए, लेकिन वापस सरैया गांव लौटने के बाद अधिकारियों की बात ताक पर रखकर मुखिया के नेतृत्व मे प्राक्कलन के विरूद्ध निजी जमीन की तरफ खुदाई होने लगी| जिसकी सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे|
थानाध्यक्ष ने उन लोगों को समझाने की पूरी कोशिश की फिर भी अधिकारियों के बातों की प्राक्कलन के विरुद्ध रूट पर खुदाई होती रही| उसके बाद अंचलाधिकारी लक्ष्मण कुमार सिंह और वीडीओ अशोक कुमार थोड़े ही देर बाद मौके पर पहुंचे| लेकिन काम बंद नहीं हुआ और प्राक्कलन के विपरीत रूट मे निजी जमीन की ही मापी करा दिया गया| उसके बाद से ही प्राक्कलन के विरूद्ध निजी जमीन में नाला का निर्माण कार्य जारी था| लेकिन जिले के वरीय अधिकारियों को प्राक्कलन के विरुद्ध नाली निर्माण किए जाने की शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा कार्य स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया और पाया कि प्राक्कलन के विरुद्ध नाला का निर्माण हो रहा है|(कैमूर: प्राक्कलन के विरुद्ध)
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने मुखिया को निर्देश दिया कि प्राक्कलन के अनुसार नाला का निर्माण किया जाए| उन्होने प्राक्कलन के विरुद्ध जो भी नाला का कार्य दूसरे दिशा में किया गया है, उस कार्य का भुगतान नहीं करने का निर्देश सचिव और जे ई को दिया तथा प्राक्कलन के विरुद्ध हो रहे कार्य को रोकने का निर्देश दिया तथा जांच अधिकारी ने जेई और सचीव से स्पष्टीकरण मांगा कि जब पहले से नाला निर्माण का प्राक्कलन फिक्स है तो उसके विपरीत कैसे कार्य हो रहा है|