सासाराम। सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट निकलने के बाद बच्चों के साथ-साथ परिवारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इधर आदमपुर स्थित डीएवी स्कूल के 10 वीं की छात्रा इशिता मिथुन दसवीं की परीक्षा में विद्यालय में सर्वाधिक 97.6 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय में सर्वोच्च स्थान पाया है। इशिता ने मैथ और साइंस में 100 में 100 नंबर हासिल किया है। इशिता मिथुन ने 500 में से 488 अंक लाकर अपने विद्यालय में टॉप किया है।(रोहतास: डीएवी स्कूल में)
Read Also: रोहतास: गुप्ता धाम स्थित सीता कुंड में स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से एक श्रद्धालु की हुई मौत
इधर इशिता के घर में भी खुशी का माहौल देखा जा रहा है। पेशे से बैंक कर्मचारी पिता मिथुन अपनी बेटी की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ने में काफी तेज है। वह पढ़ाई और अपनी कैरियर को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि हर वर्ग में उसका अच्छा प्रदर्शन रहा है। उसी की देन है की बेटी ने दसवीं क्लास में अपने स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। वही इशिता मिथुन स्कूल में सर्वोच्च स्थान पाने पर काफी खुश दिखाई दे रही है और इसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने स्वर्गीय दादा लक्ष्मी प्रसाद उर्फ पिंटू जी को देती हैं। इशिता मिथुन का सपना यूपीएससी क्रेक करना है जो उनके दादा का भी सपना था और इशिता अपने दादा के सपनों को साकार करना चाहती हैं।(रोहतास: डीएवी स्कूल में)