IPL DREAM 11: हमारे देश में लोग आईपीएल की वजह से लगातार करोड़पति बन रहे हैं। ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाकर आप भी करोड़ों रुपए जीत सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand cricket series) के बीच टी20 क्रिकेट सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के साथ ही खिताब जीतने का जश्न हर क्रिकेट प्रेमी मना रहा था। लेकिन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) संभाग के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में रहने वाले एक परिवार के लिए ये मैच सपने को सच करने वाला साबित हुआ।
मुख्तार अंसारी की वजह से DSP ने छोड़ दी थी नौकरी! जानिए पूरा मामला
वहीं, दंतेवाड़ा के किरंदुल स्थित एनएमडीसी (NMDC) में सीनियर इलेक्ट्रिशियन योगेश दुर्गम (Yogesh Durgam) के लिए ये मैच खुशियों की सौगात लाने वाला साबित हुआ। मैच में योगेश ने ड्रीम-11 में टीम बनाई और पैसे लगाए। इस मैच में ड्रीम-11 ने योगेश को 1 करोड़ रुपये जिता दिया।
IPL DREAM 11: आईपीएल में जीते पैसे
बता दें, योगेश दुर्गम बताते हैं कि उन्होंने अपनी ड्रीम-11 टीम में रोहित शर्मा पर प्रमुख रूप से दांव लगाया, उन्हें अपनी टीम का कप्तान चुना. इसकेNamrata Malla Bikini Look: नम्रता मल्ला ने तोड़े बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड, बिकिनी पहनकर मचाया तहलका अलावा योगेश ने श्रेयस अय्यर, आई किशन, एम गुप्टिल, ए पाटिल, चहर, बोल्ट को भी अपनी टीम में शामिल किया। योगेश को रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 186 प्वाइंट दिलाए, जबकि गुप्टिल ने 127.5 प्वाइंट दिलाए। इनकी बदौलत योगेश को एक करोड़ रुपये जीतने का मौका मिल गया। योगेश बताते हैं कि इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीनों टी20 मुकाबले में ड्रीम-11 में उन्होंने पैसा लगाया, लेकिन सफलता कोलकाता में हुए मैच में मिली और उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीत लिया।