IPL Dream 11: हमारे यहां कहते हैं कि किस्मत जब साथ देती है, तो इंसान को ऊंचाइयों पर पहुंचने में देरी नहीं लगती है। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है, जहां अजीत सिंह तोमर की किस्मत रातों-रात बदल गई और वह करोड़पति बन गए।
IPL 2023: ड्राइवर रातों-रात बना करोड़पति, 49 रुपये लगाकर जीत गया डेढ़ करोड़, जानिए पूरा मामला
दरअसल, तहसील कालसी के लोहारी गांव के मूल निवासी अजीत सिंह तोमर अभी एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने ऑनलाइन आइपीएल ड्रीम 11 में दो टीमें बनाई थीं। पहली टीम में डेढ़ करोड़ रुपये व दूसरी टीम में एक करोड़ रुपये मिलने थे। अजीत को यह पता नहीं था कि वह एक झटके में करोड़पति बन जाएंगे। 1 अप्रैल को आइपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स व दिल्ली कैपिटल के बीच मैच खेला। 7:30 बजे शाम को मैच शुरू हुआ, जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम विजयी रही।
IPL Dream 11: फिर क्या हुआ
वहीं,उन्होंने ड्रीम 11 ऑनलाइन गेम में टीम बनाई थी, भाग्य का चक्र ऐसा चला कि जिस पहली टीम पर जहां डेढ़ करोड़ रुपये मिलने वाले थे, उसके द्वितीय स्थान पर आने पर 40 लाख रुपये अजीत के खाते में आ गए। पूरे परिवार ने अपने इष्ट व आराध्य देव सिद्ध पीठ महासू चालदा देवता मंदिर थैना में बिहार: ललन सिंह ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ, अमित शाह पर फिर से बोला बड़ा हमला, पूछे ये सवाल..जाकर मत्था टेका और देवता की पूजा अर्चना की। ड्रीम 11 गेम में विजयी रहने वाले अजीत सिंह तोमर ने कहा कि वह इसके लिए पूरा श्रेय अपने माता-पिता व इष्ट देवता महासू महाराज थैना को देते हैं।