IPL Dream 11 2023: आजकल लोग आईपीएल के जरिए रातो रात करोड़पति बनने का अपना सपना पूरा कर रहे हैं और खास तौर पर बिहार से ऐसे कई लोगों के नाम सामने आ चुके हैं, जिन्होंने आईपीएल के जरिए खूब पैसे कमाए हैं।
बिहार के समस्तीपुर जिले में एक किसान के बेटे ने Dream-11 गेम में सिर्फ 49 रुपये और दो साल का वक्त लगाया और अब वह रातोरात करोड़पति बन गया है। उसके बैंक खाते में दो करोड़ रुपये का इनाम पहुंचा तो न सिर्फ यह लड़का बल्कि पूरा परिवार खुशी के मारे विश्वास भी नहीं कर पाया।
IPL Dream 11 2023: बदल गई किस्मत
हालांकि, सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के एक किसान के के बेटे की जिस तरह किस्मत खुली है, तो आईपीएल शुरू होते ही अब युवाओं में करोड़पति बनने का सपना जाग उठा है।किसान योगेंद्र सहनी के बेटा मंजय पिछले 2 सालों से करोड़पति बनने का सपना देख रहा था। दो साल बाद वह दिन आया कि उसने एक सुबह उठकर देखा तो अचानक उसके खाते में दो करोड़ रुपये थे।
वही, पिता योगेंद्र सहनी गांव में किसानी से परिवार का भरण-पोषण करते हैं। योगेंद्र ने बताया घर परिवार में दिक्कतों के चलते मंजय ने भी कमाने का मन बनाया और दोस्तों के साथ गुवाहाटी चला गया, क्योंकि वह मजदूरी का पैसा ज्यादा मिलता है। वह वहां पेंटर का काम करने लगा। गुवाहाटी में ही उसने अपने दोस्तों को ड्रीम-11 खेलते देखा और खुद भी इस मोबाइल ऐप पर यह खेल खेलने लगा। अब 49 रुपये लगाकर रैंक वन में आने के बाद उसकी किस्मत पलट गई।