पटना: बिहार सरकार ने खेल विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। राजगीर (नालंदा) में प्रस्तावित राज्य खेल अकादमी-सह-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आंतरिक असैनिक और विद्युतिकरण कार्य के लिए कुल ₹11,21,41,20,515 ( ग्यारह सौ इक्कीस करोड़ इकतालीस लाख बीस हजार पांच सौ पंद्रह रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह राशि स्टेडियम के निर्माण कार्यों के लिए उपयोग में लाई जाएगी।
खेल विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, इस स्टेडियम के निर्माण से राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ियों को आधुनिक प्रशिक्षण की सुविधाएं मिलेंगी। युवाओं में खेल के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के साथ ही यह स्टेडियम राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने में मदद करेगा।
पटना मेट्रो: 15 अगस्त से प्रारंभ हो सकती है मेट्रो सेवा,
स्टेडियम के बन जाने से बिहार में बड़े स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव हो सकेगा। सरकार का मानना है कि इससे राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर पाएंगे और बिहार की एक अलग पहचान बनेगी।