सासाराम। बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर आगामी 16 मई को सासाराम स्थित पायलट बाबा धाम के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव अंतर्गत बुद्ध वंदना एवं धम्म प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए महायोगी पायलट बाबा ने बताया कि पायलट मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बुद्धपूर्णिमा का विशाल आयोजन किया जाएगा किया जिसमें भारत के अलावा अन्य देशों के बुद्ध के अनुयाई इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि यह एक दिवसीय कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
Read Also: महाकवि विद्यापति की कर्मस्थली अस्तित्व मिटने के कगार पथ, कहां गए द्धारक
महायोगी पायलट बाबा ने बताया कि धाम में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बुद्ध वंदना एवं धम्म प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए जिले के सभी क्षेत्रों में होर्डिंग लगाए जाएंगे। साथ ही साथ पंपलेट एवं पोस्टर के माध्यम से भी कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बौद्ध धर्म के अनुयाई के अलावा रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, बक्सर, पटना सहित कई जिलों के लोग भी शामिल होंगे।