बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के सफल संचालन एवं कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु जिला पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक अपर समाहर्ता जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से इंटरमीडिएट परीक्षा में लगाए गए सभी केंद्रों के केंद्र अधीक्षक केंद्रों पर लगाए गए स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं गश्ती दल दंडाधिकारी को संयुक्त रूप से संबोधित किया गया और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित किए गए एवं दिए गए दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया जिले में तीनों अनुमंडल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें सासाराम अनुमंडल में कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 32 है डेहरी अनुमंडल में परीक्षा केंद्रों की संख्या 15 है एवं बिक्रमगंज अनुमंडल में परीक्षा केंद्रों की संख्या 13 है इस प्रकार इस वर्ष परीक्षा में महिला परीक्षार्थी 26662 एवं पुरुष परीक्षार्थियों की संख्या 25816 है इस प्रकार कुल परीक्षार्थियों की संख्या 52478 है, परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना है अर्थात 9.20 मिनट के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसी प्रकार दूसरी पाली में परीक्षा 1:45 से प्रारंभ होगी परीक्षार्थियों का प्रवेश का समय 1:35 के बाद नहीं होगा, किसी भी परीक्षार्थी को जूता मोजा पहन कर नहीं जाना है, परीक्षार्थी अपने साथ किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मोबाइल केलकुलेटर इत्यादि लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे, परीक्षा कार्य में लगाए गए किसी भी शिक्षक शिक्षक कर्मी के पास मोबाइल नहीं होगा यदि मोबाइल लेकर के पकड़े जाएंगे तो उन पर कार्यवाही होगी, केंद्र अधीक्षक सिर्फ अपने पास साधारण मोबाइल रख सकते हैं, सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे एवं 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियो ग्राफर भी रहेगा, श्री परीक्षा केंद्र पर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णता वर्जित है कोई भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा कार्य में नहीं लगाना है यदि केंद्र अधीक्षक के द्वारा ऐसा किया जाएगा तो केंद्र अधीक्षक पर कार्रवाई होगी, सभी परीक्षा केंद्रों पर तलाशी की सगन व्यवस्था होगी जहां पर महिला परीक्षा केंद्र हैं वहां पर महिला पुलिस पदाधिकारी महिला कर्मचारी महिला स्टैटिक पदाधिकारी के द्वारा फ्रिक्शन की जाएगी बिना फिक्सिंग के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाना है तलाशी के दौरान किसी तरह का चेक पुर्जा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इत्यादि प्राप्त होने पर नियमानुसार परीक्षार्थियों पर भी कार्रवाई होगी, परीक्षा केंद्र के आसपास या परीक्षा केंद्र के अंदर मीडिया कर्मियों को प्रवेश पूर्णता वर्जित रहेगा अर्थात मीडिया कर्मियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी