बिक्रमगंज (रोहतास) — स्नातक खण्ड -3 की परीक्षा के दूसरे दिन वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की हुई सघन जांच। स्नातक परीक्षा में सख्ती को देख परीक्षार्थियों में मचा हड़कंप ।
ज्ञात हो कि यह केंद्र 2 हजार 2 सौ 67 संख्या के साथ बिक्रमगंज का अधिक संख्या वाला परीक्षा केंद्र है। जहां 29 जनवरी को संचालित परीक्षा के दोनों पालियों में सभी परीक्षार्थियों की संख्या 1 हजार 5 सौ 59 थी। जिसमें 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। हालांकि दूसरे दिन भी कोई भी परीक्षार्थी कदाचार मामलें में निष्कासित नही हुए है। परीक्षा नियंत्रक डॉ0 सुरेंद्र कुमार सिंह व प्रवेक्षक डॉ0 कन्हैया सिंह ने बताया कि नकल पर नकेल कसने सहित मुन्ना भाई पकड़ने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। बिक्रमगंज के इंदू- तपेश्वर महिला कॉलेज , पटेल कॉलेज घोसिया, अंजवित सिंह कॉलेज , नागेंद्र झा महिला कॉलेज आदि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के प्रति देखी गई शख्ती। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए कॉलेज प्रशासन दिखा कृतसंकल्पित ।