पटना डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसे लेकर कहा जा रहा कि एक दरोगा विधायक के साथ बदतमीजी करते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि मीडिया दर्शन की टीम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। लेकिन इस पूरे मामले में विधायक का कहना है कि वह मंगलवार को थाने गए थे, जहां पुलिस कार्यालय में बैठे दरोगा ने उनके साथ बदतमीजी की है।
एक रिपोर्ट के अनुसार विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश को एक मामले को लेकर शिकायत मिली थी। जिसके बाद वह लाल कुर्ती चौकी के प्रभारी से मिलने पहुंचे थे। जब वह गाड़ी में बैठे थे तो उन्हें पता चला कि थाने में अभी कोई बड़ा इंस्पेक्टर मौजूद नहीं था। जिसके बाद उन्होंने थाने में खड़े सिपाही से कहा कि जो भी दरोगा हों, उन्हें बुला दें। सिपाही भी कार्यालय में जाकर बैठ गया।
हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपने गनर को भेजा। गनर के कहने पर भी कोई नहीं आया। इसके बाद विधायक गाड़ी से उतरकर थाने के कार्यालय में गए। कार्यालय में लालकुर्ती चौकी प्रभारी मुकेश कुमार बैठे हुए थे। उन्होंने पूछा कि दो बार बुलाने पर भी क्यों नहीं आए। इसके बाद विधायक का आरोप है कि उनका सवाल सुनते ही दरोगा भड़क गया और उसने कहा कि तुम्हारी गुलामी करने के लिए नहीं बैठा हूं। इसके बाद जोर-जोर से चिल्लाने लगे। वह बाहर चले गए। मामले की जानकारी विधायक ने पुलिस आयुक्त को दी। पुलिस आयुक्त ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
बिहार: शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन के बीच चले जमकर लात और घूसे, कई लोग घायल!
हम आपको बता दें, विधायक और दरोगा के बातचीत का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दरोगा विधायक पर भड़कते हुए दिखाई दे रहा है और वह बार-बार एक ही बात बोल रहा कि तुम्हारी गुलामी करने के लिए यहां पर नहीं बैठा हूं। जिस पर विधायक कहते हैं कि जनप्रतिनिधि आए हैं और तुम हमसे मिल नहीं रहे हो। फिर दरोगा कह रहे हैं कि हमने आपको आते हुए देखा ही नहीं।