भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा, जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया के लगाए नारे
अब पंचायत के गांवों के नाली व गली की सफाई के लिए स्वच्छता ग्राहियो की नियुक्ति की गई है.गांव की गली व नाली की सफाई की जिम्मेवारी सौंपी गई है. इसकी निगरानी के लिए प्रवेक्षक की नियुक्ति की गई है.घरों से सुखा व गिला कचड़ा का अलग अलग उठाव कर निर्धारित स्थान पर रखेंगे. वही मजाक पंचायत के मुखिया अनिल कुमार ने कहा कि हर पंचायत की तरह अब मझिआंव पंचायत भी स्वच्छ नजर आएंगी. उन्होंने कहा कि पहले से ही नेचर विलेज के टीम में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रतिदिन गांव के हर गली से लेकर नाली की सफाई करते हैं. अब नियुक्त स्वच्छता कर्मी भी नेचर विलेज टीम के साथ सहयोग करेगी. वही डीडीसी रोहतास ने कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पंचायत स्तर से एक लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया गया. जिसमें दो कंप्यूटर दिए गए हैं. वहीं इसका उद्घाटन भी डीडीसी ने फीता काटकर किया है. वही अनिल कुमार ने सभी आगत अतिथियों को अंग वस्त्र व फूल माला देकर सम्मानित किया. इस मौके पर दरिहट पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार गुड्डू ,मुखिया पप्पू सिंह, बिंदा चंद्रवंशी, ददन पासवान, मझिआंव पंचायत के सरपंच मुन्नीलाल साह के साथ-साथ सभी वार्ड सदस्य एवं स्वच्छता कर्मी मौजूद थे।