कैमूर-(भभुआ):- मनोज तिवारी, (उत्तरी दिल्ली सांसद) ने कहा कि यूक्रेन और रूस के युद्ध की वजह से भारत मे बढ़ी महंगाई बढ़ी है. कैमूर पहुँचे उत्तरी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी किया प्रेसवार्ता, उन्होंने कहा कि जो हमारे भारत देश मे डीजल लेट्रॉल और गैस सरसो तेल सहित जो कई चीजों के जो बेतहाशा दाम में वृद्धि हुई है. वो रूसऔर यूक्रेन में हो रहे युद्ध की वजह से है नाकि सरकार जानबूझकर बढ़ाई है,विपक्ष वाले सिर्फ बोलना जानते हैं कि किसी भी तहर केवल अपनी बातों को पास करें.
बेगुसराय: चोरों का आतंक, दरवाजे पर खड़ी बोलेरो पिकअप को ले उड़े चोर
क्योंकि विपक्ष के पास और कोई अब दूसरा मुद्दा नहीं बचा है कि वो उसपर विचार कर सके सिर्फ बढ़ते मंहगाई को ही मुद्दा बना रहे हैं क्या विपक्षी नहीं जानते हैं कि हमारे देश मे डीजल पेट्रोल दूसरे देश से आता है, उन्होंने कहा कि डीजल पेट्रोल को भारत मे लाने के लिए हमारे भारत सरकार ने डायरेक्ट ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट से जोड़ दिया है. इसलिए जब वहां मंहगाई बढ़ती है तो यहाँ भी ज्यादा दर पर पेट्रोल डीजल बेचा जाता है, जो विपक्ष को समझना चाहिए. (मनोज तिवारी: उत्तरी दिल्ली)
उन्होंने कहा कि हमारे देश में जीतनी पेट्रोल डीजल की खपत होती है उसका 20 प्रतिशत ही खपत होता है, फिर भी हमारी सरकार इसपर काफी पकड़ बनाई हुई है क्योंकि अगर दूसरे देशों की बात किया जाय तो वहाँ सीधा दोगुने दाम पर डीजल पेट्रोल बेचे जा रहे, लेकिन हमारे देश की सरकार इसको कम करने में लगी है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे भारत देश के 130 करोड़ लोगों में से 80 करोड़ लोगों को हमारी सरकार मुफ्त में राशन दे रही है वो भी इतनी महंगाई में यह बहुत बड़ी उपलब्धि की बात है इसके साथ ही सरसो तेल डीजल लेट्रॉल सहित सभी तरह के महंगे दामों के होते जा रहे सामनो के दामों पर भी नकेल कसने का काम किया जा रहा है.