Indian Railway: भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए समय-समय पर कई बड़े ऐलान किए जाते हैं। अब इंटरसिटी से सफर करने वालों को बड़ी खुशखबरी मिल गई है। रेलवे यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए कई सुविधाएं शुरू करता रहता है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसे सुनकर इंटरसिटी से सफर करने वाले यात्रियों को दोहरी खुशी मिली है।
Free Ration Service: फ्री राशन लेने वाले लाभार्थियों के लिए बड़ा अपडेट, 01 अप्रेल से बदलेंगे नियम!
दरअसल, रेलवे यात्रियों के सफर को और सुहाना बनाने के लिए कई तरह की सुविधाएं शुरू करता रहता है। यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। इस बार रेलवे की प्लानिंग शताब्दी, जन शताब्दी और इंटरसिटी ट्रेनों को वंदे भारत ट्रेन से रिप्लेस करने जा रही है।
Indian Railway: सफर होगा सुहाना
वहीं, इस समय पर इन ट्रेनों में हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ही यह फैसला लिया गया है। रेलवे ने बताया है कि वह इन तीनों ही सेमी हाई स्पीड ट्रेनों को वंदे भारत से रिप्लेस करने का प्लान बना रही है। शताब्दी, जन शताब्दी और इंटरसिटी के यात्रियों के ‘वंदे भारत’ ट्रेन से सफर करने पर यात्रा पहले से ज्यादा सुहानी हो जाएगी। पीएम मोदी की घोषणा के अनुरूप 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने के लिए रेलवे तेजी से काम कर रहा है।