Indian Railway: पटना जंक्शन मशहूर रेलवे स्टेशन हैं। उसके मुख्य द्वार की ओर पार्किंग में जाम की समस्या निजात के लिये नई राह निकाली गई है। भारतीय रेलवे ने मुख्य द्वार से कुछ दूरी पर आरएमएस कॉलोनी के पास वाहनों के लिए नई पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है। इस पर काम शुरू कर दिया गया है।
वहीं, पटना जंक्शन के मुख्य पोर्टिको के पास पार्किंग परिसर वाहनों से हमेशा भरा रहता है, जिससे सर्कुलेटिंग एरिया में राजधानी व अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय जाम की स्थिति बन जाती है। नई व्यवस्था से पटना जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में वाहनों की आवाजाही पहले की अपेक्षा बेहतर हो सकेगी। मुख्य पार्किंग से नई पार्किंग की ओर जाने का रास्ता रहेगा या नहीं इस पर फिलहाल अधिकारी मंथन कर रहे हैं।
Indian Railway: कुछ दिनों तक चलेगा अभियान
रेलवे ने एक साथ दो समस्याओं का निदान निकालते हुए इसे तोड़ने का निर्णय लिया और इस जगह दोपहिया और चार पहिया वाहनों की नई पार्किंग बनाने की रणनीति बनाई। शनिवार से जर्जर क्वार्टरों को ध्वस्त करने का काम भी शुरू कर दिया गया। परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर अगले कुछ दिनों तक अभियान भी चलेगा।