पटना| सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो इंडियन आइडल भारतीय टेलीविजन के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सिंगिंग रियलिटी शोज में से एक है, जिसने कई महत्वाकांक्षी गायकों को एक राष्ट्रीय मंच दिया। 2004 में शुरू हुए इस शो ने देश को कई अद्भुत आवाजें दी हैं जैसे सलमान अली (सीज़न 10 के विजेता), सनी हिंदुस्तानी (सीज़न 11 के विजेता), और सीज़न 12 के सबसे हालिया विजेता, पवनदीप राजन, जिन्होंने अपनी मधुर आवाजों से पूरे देश का दिल जीत लिया।(पटना: इंडियन आइडल ऑडिशन)
अब इंडियन आइडल सीज़न 13 के ऑडिशन अलग-अलग शहरों में पहुंच रहे हैं। इसी सफर को जारी रखते हुए पटना के ऑडिशंस 14 जुलाई को लिट्रा वैली स्कूल, नया टोला, भागवत नगर, कुम्हरार में सुबह 8 बजे से होने जा रहे हैं। जयपुर, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और पटना के ऑडिशंस के बाद चैनल ने देश के अलग-अलग शहरों में व्यापक रूप से ऑडिशन करने की योजना बनाई है। यह सभी युवा, ऊर्जावान, उत्साही और प्रतिभाशाली गायकों को आमंत्रण देता है कि वे कोलकाता, इंदौर, लखनऊ, मुंबई, चंडीगढ़, देहरादून और दिल्ली जैसे शहरों में अपने नजदीकी केंद्र पर आएं और ऑडिशन में हिस्सा लें!(पटना: इंडियन आइडल ऑडिशन)
Read Also: रोहतास: पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
ऑडिशन के बारे में बात करते हुए सलमान अली कहते हैं, “मेरे ऑडिशन के दौरान, मैं अपनी परफॉर्मेंस को लेकर घबराया हुआ था। मैंने 4 से 5 गाने तैयार किए और दिन-रात उसकी प्रैक्टिस की! जहां कुछ गाने मुश्किल थे, वहीं कुछ आसान भी थे। मैंने अपनी रेंज दिखाने के लिए अरिजीत सिंह और राहत फतेह अली खान जैसे कलाकारों के गानों को चुना। मुझे चयन प्रक्रिया का डर नहीं था; मैं तो बस अपनी परफॉर्मेंस के बारे में सोच रहा था जो भगवान की कृपा से बढ़िया रही। मुझे उम्मीद थी कि मुझे चुना जाएगा क्योंकि मेरी आवाज मेरे दिल से निकली थी।