भभुआ(कैमूर) : बुधवार को नेहरू युवा केंद्र कैमूर के तत्वावधान में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती उदासी देवी +2 उच्च विद्यालय अख़लासपुर भभुआ के खेल मैदान मे किया गया, जिसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने किया, जिला परिषद सदस्य विकास ने बताया की यह प्रतियोगिता 2 दिनों तक चलेगी जिस का समापन कल 22 दिसंबर 2022 को पुरस्कार वितरण के साथ किया जाना है |इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी ,बैडमिंटन और दौड़ 100/200/400 मीटर तथा गोला फेक की प्रतियोगिता शामिल है, जिसमे भभुआ प्रखंड के करीब 500 प्रतिभागी ने भाग लिया, इसके अलावा अन्य प्रखंडों में भी इसी प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी उनके विजेता अंतिम में जिला स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे|
मुआवजे की मांग को लेकर बीजेपी ने जमकर किया हंगामा
युवाओं के के लिए इस तरह का सरकार के द्वारा आयोजन से युवाओं की प्रतिभा निखरेगी युवाओं को हर तरह से आगे बढ़ाया जायेगा, मौके पर जिला युवा अधिकारी सुशील करौलिया ने बताया कि सत्र 2022-23 की खेलकूद प्रतियोगिता का प्रारंभ किया जा रहा है, खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 21 दिसंबर 2022 से शुरू की जा रही है, इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी मोहन कुमार सिंह, डॉ हृदयानंद सिंह, त्रियोगी नारायण सिंह,बंसी धर चंद्रवंशी मौजूद रहे।(दो दिवसीय खेल कूद)