रोहतास| जिले के जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा कुल 458 उच्च माध्यमिक, माध्यमिक एवं प्रारंभिक विद्यालयों तथा सासाराम प्रखंड के कुल 25 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में कुल 45 शिक्षक और शिक्षिका विद्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए, जिसके फलस्वरूप रोहतास जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निष्कासित तथा कुछ के वेतन पर रोक लगा दिया गया है।(रोहतास: जिलाधिकारी के निरीक्षण)
Read Also: गोरखपुर: विक्रांत सिंह राजपूत ‘बाप रे बाप’ के बाद अब फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ की शूटिंग में हुए बिजी
जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास द्वारा विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में विद्यालय से अनाधिकृत रूप से शिक्षकों और शिक्षिकाओं की अनुपस्थित अवधि के लिए सकारण स्पष्टीकरण पूछते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक नियोजन सेवा शर्त नियमावली 2020 के आलोक में अनुपस्थित अवधि का वेतन भुगतान स्थगित कर दिया गया है, साथ-ही-साथ निरीक्षण क्रम में असंतोष पाए गए शिक्षकों और शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण पूछा गया है तथा उनके विशेष प्रशिक्षण हेतु निदेशक शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण बिहार पटना से अनुरोध शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है।(रोहतास: जिलाधिकारी के निरीक्षण)
विद्यालय में नामांकित छात्रों तुलना में भौतिक रूप से छात्रों की कम उपस्थिति पाए जाने के फलस्वरुप जिले के सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु अध्यक्ष निर्गत किया गया है तथा विद्यालयों में शौचालय साफ सफाई के लिए पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निरीक्षण के क्रम में हीं आदेशित किया गया है। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था विद्यालय में उपलब्ध कराने हेतु प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है तथा खराब पड़े चापाकल ओके मरम्मत हेतु ग्रामीण स्वास्थ्य अभिकरण विभाग के अभियंताओं से संपर्क स्थापित कर मरम्मती हेतु निर्देशित किया गया है।
निरीक्षण क्रम में अनुपस्थित पाए गए शुक्षकों में म0वि0 मौडिहाँ श्रेष्ठा सिंह, प्रा0वि0 कोनकी अमरेन्द्र कुमार सिंह, म0वि0 पडुहार प्रदीप कुमार, प्रा0वि0 हब्बुपुर गीता कुमारी और रुही नाज, म0वि0 सतियार से एक, रा0म0वि0 हथिनी, रवि कुूमार सिंह, श्रीमती शालिनी सिंह, रा0म0वि0 दारानगर किश्वर राणा, रा0म0वि0 रोपहथा शीला कुमारी, मो0 मिस्बाहुद्दीन, उत्क्र0म0वि0 जगदीशपुर, सुशीला कुशवाहा, उ0मा0वि0 घोडडिह पुष्पेन्द्र मिश्र, प्रा0वि0 भेलारी संगीता कुमारी एवं रीना कुमारी, म0वि0 गरुणा शिक्षक अंकित, म0वि. कोईरिया ललन पाठक, प्रा0वि0 तेन्दुआ कुमारी काया निहाल और समीक्षा कुमारी, प्रा0वि0 विसीकला मंजू कुमारी, प्रा0वि0 फतेहगंज पंकज कुमार, प्रा0वि0 बेलहन, सुधा सिन्हा, प्रा0वि0 डिलियाँ कुमारी पूनम पाल अदि शामिल हैं|