मीडिया दर्शन चैनपुर (कैमूर) । बहुजन समाज पार्टी की पंचायत स्तरीय बैठक चैनपुर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बसपा के प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार ने किया। बैठक में 25 अगस्त को पटना के बापू सभागार में पार्टी के राष्ट्रीय काडनेटर आकाश आनन्द का आगमन हो रहा है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसको सफल बनाया जाएं। जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर आगे आना है। इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेना है। इसके लिए सभी को इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया ।
पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद आशा कार्यकर्ताओं के धरना में शामिल होकर किया समर्थन
इसमें चैनपुर प्रखण के तीन पंचायत चैनपुर , जगरिया और नंदगांव को शामिल किया गया है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी आनन्द कुमार दिनकर और सत्येन्द्र सिंह पटेल ने भाग लिया । इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता , रामाकांत राम , विक्रमा खरवार सहित अन्य लोग मौजूद थे।