(ब्यूरो समस्तीपुर) जिले के हसनपुर बाजार स्थित हसनपुर थाना गेट के पास जितेंद्र गुप्ता के राजन ज्वेलर्स दुकान में शुक्रवार की रात अपराधियों ने हसनपुर पुलिस को खुला चुनौती देते हुए थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित दुकान के पिछले हिस्से का तीन दरवाजा तोड़कर दुकान के अन्दर तिजोरी काटकर अपराधियो ने तकरीबन 25 किलो चांदी एवं 250 ग्राम सोना की जेवरात एवं डेढ़ लाख नकद कैश की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं । उक्त चोरी के विरोध में हसनपुर बाजार के सुभाष चौक पर हसनपुर बाजार के व्यवसायियों ने अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को बन्द कर हसनपुर विधानसभा के भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव के नेतृत्व में सर्वदलीय लोगों ने शनिवार को बांस बल्ला लगाकर घंटों चक्का जाम आन्दोलन किया । चक्का जाम कर रहे लोगों एवं व्यवसायियों की मांगें थी कि जब तक घटना का उद्भेदन नहीं हो जाता है तब तक हमलोगों का आन्दोलन चलता रहेगा । घटना के संबंध में हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती का कहना है कि चोरी की घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं । अपराधियो की पहचान के लिए बाजार में लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । वहीं भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव का कहना है कि हसनपुर बाजार के जोगी साह फल गद्दी में हुए डकैती एवं लूटपाट एवं पूर्व प्रमुख बुलु दास के ज्वेलरी दुकान में हुए तिजोरी काटकर भीषण चोरी को अब तक हसनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा उद्भेदन नहीं किया गया है जो गम्भीर मामला है । जिसके कारण अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आये दिन अपराधी हसनपुर में घटना दर घटना को अंजाम देते जा रहा है जो हसनपुर वासियों के लिए चिन्ता का विषय है । धरना स्थल पर पहुंचे रोसड़ा पुलिस उपाधीक्षक शिवम् कुमार ने धरनार्थियों से मिलकर चक्का जाम आन्दोलन समाप्त करने को कहा लेकिन धरनार्थियों की मांग था कि जब तक हसनपुर थानाध्यक्ष का तबादला कर नये तेजतर्रार थानाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की जाती है तब तक हमलोग धरना स्थल पर से नहीं हटेंगे । जिसके कुछ देर बाद पुलिस प्रशासन ने अगल बगल के थाना का सहयोग लेकर धरना स्थल पर पहुंच कर हल्का लाठीचार्ज कर धरनार्थियों को हटाया । उसके बाद भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती के तबादला को लेकर व्यवसायी एवं जनता के द्वारा हस्ताक्षर युक्त मांगे का आवेदन पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर नाम का रोसड़ा डीएसपी शिवम् कुमार को सौंपा । जिस आवेदन में कहा गया कि जब से थानाध्यक्ष निशा भारती हसनपुर में योगदान लिए हैं तब से हसनपुर में अपराधिक घटना बढ़ गई है । अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आये दिन हसनपुर थाना क्षेत्र में अपराध की घटना बढ़ती ही जा रही है । इनसे घटना का उद्दभेदन नहीं हो पा रहा है । थानाध्यक्ष महोदय बिचौलियों के माध्यम से दरवार लगाती है सुबह और शाम में केवल रूपया का उगाही करती है । दलाल टाइप के लोग खुलेआम बोलते हैं कि हमलोग जो कहेंगे वही थानाध्यक्ष करेंगे । व्यवसायिक वर्ग में डर का माहौल व्याप्त है । हसनपुर बाजार में जोगी फल वाले के यहां डकैती हुआ था , शम्भू दास सोना चांदी दुकान में डकैती का प्रयास किया गया था । इन दोनों घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज भी है । परन्तु थानाध्यक्ष एवं इनके दलालों ने धमकाकर प्राथमिकी भी दर्ज होने नहीं दी । नारायण दास ज्वेलर्स में चोरी हुआ लेकिन अभी तक कोई उद्दभेदन नही कर सके । थाना के समीप राजन ज्वेलर्स में चोरी हुई लाखों के जेवरात लूट ले गए । तुरन्त इनके दलालों ने व्यवसायी भाईयों को धमकाने लगे । दीपचन्द बड़बड़़ीया के रेडिमेड दुकान पर असामाजिक व्यक्ति चढ़कर मारपीट लूट किया जिसका आवेदन थाना को दिया गया । दलालों ने प्राथमिकी नहीं करने का दबाव बनाया दबाव नही मानने पर 14 जनवरी 2023 इनका प्राथमिकी दर्ज करते हुए दीपचन्द बड़बड़़ीया पर भी झूठा छीनाझपटी का प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया । जिसके आलोक में रोसड़ा पुलिस उपाधीक्षक शिवम् कुमार ने आश्वासन दिया कि जांच करने के बाद कारवाई निश्चित की जायेगी । पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में व्यवसायियों ने रविवार को हसनपुर बाजार के महावीर मंदिर में एक बैठक की जिसमें व्यवसायियों ने निर्णय लिया कि व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करायेंगे ।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की