कैमूर-भभुआ :- आज कैमूर में विश्व हिंदू परिषद एवं रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के तत्वाधान में हिंदू नव वर्ष कि शहर की जनता को बधाई देने हेतु प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल सभी राम भक्तों को हार्दिक हार्दिक आभार एवं सभी राष्ट्रवादी एवं श्री राम भक्तों को नव वर्ष की हार्दिक हार्दिक बधाई दी गई साथ ही रामनवमी शांति पूर्ण मनाने की अपील कियें ।
इस प्रभात फेरी की अध्यक्षता भभुआ नगर अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ ट्विंकल तिवारी के अध्यक्षता में किया गया है जो यह प्रभातफेरी भभुआ के गायत्री मंदिर से निकाला गया था जो भभुआ शहर के एकता चौक होते हुए पूरे शहर में भ्रमण किया जिसमें जिला के कोने कोने से विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ता शामिल हुए।
वहीं जानकारी देते हुए विश्व परिषद के नगर अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि यह प्रभात फेरी विश्व हिन्दु परिषद एंव रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में हिन्दु नव वर्ष को लेकर शहर में जनता को बधाई देने हेतु निकाला गया है और संदेश दिया गया है कि रामनवमी को और 10 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए।