कैमूर(भभुआ)| बड़ी खबर कैमूर जिले से आ रही है जहां मोहनिया के चांदनी चौक पर सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भारतीय सेना में कई वर्षों से बहाली न होने को लेकर सड़क को दो घंटे तक जाम कर दिया किया प्रदर्शन और नारेबाजी सड़क जाम की सूचना पर मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने मौके पर पहुंचकर युवकों को काफी समझाया बुझाया तब जाकर जाम हटा| (कैमूर में सेना भर्ती)
आक्रोश मे दिखे युवकों ने चांदनी चौक से लेकर स्टेशन रोड व दुर्गा पड़ाव तक रैली कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाते हुए आर्मी में बहाली की मांग करते दिखे,मौजूद कई युवाओं ने कहा कि कई वर्षो से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा सेना की भर्ती परीक्षा नहीं ली जा रही है| (कैमूर में सेना भर्ती)
Read Also: धान क्रय व जनवितरण प्रणाली की जांच से संबंधित लोग संदेह के घेरे में
जिससे हमारे आने वाले भविष्य अंधकार में जा रहा है,बताते चलें कि सेना भर्ती की चाह को लेकर युवा सुबह शाम फिजिकल कर सेना भर्ती का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार युवाओं के ढलते उम्र पर कोई विचार नहीं कर रही है ऐसे में युवाओं ने आर्मी में बहाली को लेकर भर्ती के लिए सरकार से उम्र सीमा दो साल बढ़ाने की मांग की है,सड़क जाम के दौरान युवाओं ने अपनी मांगो को रखते हुए कहा की आर्मी भर्ती जल्द से जल्द दी जाए पिछले साल की एक्जाम सहित एयर फोर्स का रिजल्ट जल्द जारी की जाए।