पटना डेस्क: आजकल शादी-ब्याह से ऐसे ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे ने अपनी होने वाली पत्नी के बजाय साली को वरमाला पहना दिया है और फिर घर वाले उन दोनों का मुंह ताकते रह जाते हैं।
Bihar Crime: बिहार में प्रेमिका की शादी के बाद भी चल रहा था अफेयर, फिर भनक लगी तो….
दरअसल, कहते हैं कि पूरी शादी में रौनक ही जीजा साली की नोक-झोंक की वजह से बनी रहती है लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जीजा की करतूत देखकर आप दंग रह जाएंगे। हैरानी की बात तो यह है कि बेचारी दुल्हन वहां पर खड़ी खड़ी देखती रह जाती है और कुछ नहीं कर पाती है. अब आप सोच रहे होंगे कि दूल्हे ने ऐसा किया क्या जो सब हैरान रह गए तो चलिए आपको बताते हैं।
दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें दूल्हे राजा ने वरमाला लिए खरीद दुल्हन के गले में माला डालने के बजाय बगल में खड़ी साली के ही गले में वरमाला डाल देता है. यह देखते ही दुल्हन तो भड़क उठी, वहां मौजूद रिश्तेदार भी नाराज हो गए. यह देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि दूल्हा ऐसी हरकत भी कर सकता है.
बिहार की महिलाओं के लिए नीतीश सरकार का ऐलान, सरकारी टीचर बनने में मिलेगी बड़ी राहत, जानिए नया नियम
बता दें, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि शादी के स्टेज पर दूल्हा दुल्हन वरमाला लिए हुए खड़े हुए हैं। आसपास मेहमान मौजूद हैं. दुल्हन के बगल में उसकी बहन भी खड़ी हुई है. दुल्हन बड़े ही प्यार से अपने होने वाले जीवन साथी के गले में वरमाला डालती है लेकिन जैसे ही दूल्हे की बारी आती है, वैसे ही वह लड़खड़ा जाता है और तुरंत ही दुल्हन के बजाय उसकी बहन के गले में वरमाला पहना देता है। वीडियो देखने से ऐसा लगता है कि दूल्हा पूरी तरह से नशे में टल्ली है, इसलिए उसे पता ही नहीं चला कि वह किसके गले में वरमाला डाल रहा है. उसकी हरकत देख वहां मौजूद लोगों को एकदम से झटका लग जाता है।